बिग बॉस के घर में फैमिली वीक का आगाज हो गया है

अंकिता लोखंडे की मां बिग बॉस के घर में आईं

एक्ट्रेस की मां ने विक्की-अंकिता दोनों को साथ रहने की नसीहत दी

विक्की जैन की मां भी अपने बेटे से मिलने घर के अंदर आई हैं

विक्की की मां के साथ शुरुआत में सभी घरवालों ने हंसी-मजाक किया

बाद में अंकिता और उनकी सास के बीच बहस छिड़ गई

विक्की की मां ने कहा कि जिस दिन तुमने मेरे बेटे को लात मारी, मैंने तुम्हारे घर कॉल किया था

मैंने तुम्हारी मां से पूछा कि तुम भी अपने पति को ऐसे लात मारती थी

अपनी सास की बात सुनकर
अंकिता भड़क गईं


अंकिता ने कहा कि
आपको मम्मी के पास कॉल करने की क्या जरूरत थी


अंकिता कहती हैं कि
मेरे पापा की डेथ हो गई है मम्मा