बिग बॉस 17 के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो मेकर्स ने रिलीज कर दिया है

जिसमें मुनव्वर और मन्नारा के बीच एक बार फिर फाइट देखने को मिली

दरअसल मन्नारा विक्की से बातचीत कर रही थीं

वे कहती हैं कि अब मैं वो मन्नारा नहीं रही जो यहां आई थी मैं तो भिखारन हो गई यार

जिसपर मुनव्वर ने कहा कि क्या ये बहुत गर्व की बात है

वहीं आयशा ने भी मन्नारा को जवाब दिया

आयशा ने कहा गेम में तो आप दो लोगों का सहारा लेकर आगे बढ़ रही हैं

मन्नारा ने जवाब में कहा कि तो तू अगले साल आती ना इंडिविजुअली

जैसे उनकी बाहर वाली फ्रेंड शायद अगले साल अकेले शो में आएगी

मन्नारा की ये बात सुनकर मुनव्वर भड़क गए

उन्होंने मन्नारा के पास रखा ग्लास तोड़ दिया और पूछा कि कौन बाहर की फ्रेंड