शोएब इब्राहिम इन दिनों झलक दिखला जा में व्यस्त हैं

शोएब हर परफॉमेंस में कुछ बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं

हाल ही में झलक दिखला जा शो में वेडिंग स्पेशल एपिसोड का आयोजन किया गया

ऐसे में कपल ने फिर से झलक दिखला जा के सेट पर शादी की

दीपिका ने इस दौरान शोएब को लेकर कई खुलासे भी किए

दीपिका ने बताया कि शादी के बाद शोएब बहुत ज्यादा बदल गए हैं

दीपिका ने कहा कि शोएब शादी से पहले भी रोमांटिक थे, लेकिन जताते नहीं थे

अब शोएब अपनी फीलिंग्स को खुलकर बयां करते हैं और लिखते भी हैं

दीपिका ने बताया जब वो शोएब से तीन महीने के लिए दूर थीं तो एक्टर ने डायरी में छोटी-बड़ी हर बात लिखी थी

दीपिका जब वापस आईं तो शोएब ने उन्हें वो डायरी दी, एक्ट्रेस ने कहा कि वो डायरीज उनके लाइफ का सबसे स्पेशल गिफ्ट है