बिग बॉस के दर्शकों और घर वालों के लिए वीकेंड का वार काफी अलग और दिलचस्प रहा

क्योंकि इस वीकेंड ऐश्वर्या बिग बॉस के घर से बेघर हो गई हैं

ऐश्वर्या के एलिमिनेट होने की वजह दर्शकों की कम वोटिंग नहीं है

बल्कि घर के एक कंटेस्टेंट की स्पेशल पावर की वजह से एश्वर्या घर से बेघर हुई हैं

वो कंटेस्टेंट ईशा मालवीय है

ईशा मालवीया इस वक्त घर की कैप्टन हैं

ईशा को घर से बेघर करने के लिए नियम तोड़ने वाले कंटेस्टेंट का नाम लेने का विशेष अधिकार मिला था

साथ ही साथ उन्हें नियम तोड़ने वाले कंटेस्टेंट का विजुअल भी दिखाया गया

जिसके बाद ईशा ने घर से बेघर करने के लिए ऐश्वर्या शर्मा का नाम लिया

और ऐश्वर्या बिग बॉस के घर से बेघर हो गईं