एपिसोड की शुरुआत में काव्या-पाखी के बीच बहस होगी

और अनुज मकर सक्रांति पर तिल के लड्डू बनाता नजर आएगा

लड्डू बनाते समय अनुज अनुपमा की यादों में खो जायेगा

तोषु किंजल को अनुपमा के अमेरिका में होने की बात बताएगा

वहीं अनुपमा सबके साथ सेलिब्रेट करते हुए कंदील जलायेगी

अनुज भी श्रुति आध्या के साथ विश मांगकर कंदील जलाएगा

लेकिन अनुपमा और अनुज की कंदील एक दूसरे से हवा में टकरा जाएंगी

वहीं बच्चों संग टीटू उनकी पंतंग पर उनकी विश लिखेगा

प्रोमो में अनुपमा मकर संक्रांति सेलिब्रेट करने जाएगी

जहां उसका परांदा एक शख्स से टकरा जायेगा

इंडिया फोरम्स की रिपोर्ट के अनुसार ये दीपू होगा जिसको वकार शेख प्ले करेंगे

ये अनुपमा की लाइफ में एंट्री लेगा और दमदार रोल प्ले करेगा