रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस 17 से अभिषेक कुमार को बेघर कर दिया गया है

बीते एपिसोड में समर्थ जुरेल और अभिषेक के बीच जमकर कहासुनी देखने को मिली

बिग बॉस 17 के घर में बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों हाथा-पाई पर उतर आए

हालांकि, एक खबर ये भी है कि खुद सलमान वीकेंड का वार में अभिषेक को वापस लेकर आएंगे

बता दें कि अभिषेक को बाहर करने का फैसला घर की कैप्टन अंकिता लोखंडे ने लिया है

अभिषेक को खुद अंकिता लोखंडे ने एविक्ट किया है

समर्थ पर हाथ उठाने की वजह से अभिषेक को कैप्टन अंकिता लोखंडे ने शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया

शो के बीते एपिसोड में बिग बॉस ने खुद अंकिता लोखंडे को पावर दी

इसी वजह से अंकिता ने अपना फैसला सुनाते हुए अभिषेक को बाहर कर दिया

बता दें कि ये जानकारी एक फैन पेज खबरी के जरिए मिली है