बिग बॉस सीजन 17 का ग्रैंड फिनाले अब ज्यादा दूर नहीं है

लगभग 3 महीने चलने वाले इस शो में रोज कुछ ना कुछ ड्रामा देखने को मिलता है

पहले मुनव्वर का रिलेशनशिप ड्रामा फिर यूके राइडर का अचानक बाहर होना इसे और ज्यादा रोमांचक बना रहा है

अब एक नया ड्रामा शो में शुरू हो गया है

दरअसल इस शो में इस बार रियल लाईफ कपल को भी एंट्री मिली है

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन दोनो रियल लाइफ पति-पत्नी हैं और सलमान खान के शो का हिस्सा भी हैं

शो के लेटेस्ट एपिसोड में विक्की गार्डन एरिया में आयशा से फ्लर्ट करते नजर आए

विक्की ने आयशा को देख कर इमरान हाश्मी की फिल्म का गाना तुझे सुबह तक मैं करूं प्यार गाया

ऐसे में स्लीव लेस पहन कर आयशा अपनी रजाई ठीक करने लगती है

इशा जब यह सब अंकिता को बताने की बात बोलती है तो विक्की डर जाते हैं