अनुपमा सीरियल में लीप के बाद काफी बदलाव देखने को मिले हैं

जहां अनुपमा सपने पूरे करने के लिए अमेरिका जा चुकी है

वहीं वनराज के राज में काव्या और डिम्पी का सांस लेना मुश्किल हो गया है

वनराज के अंदर काव्या और उसकी बेटी माही के लिए भी कोई प्यार नहीं है

ऐसे में मेकर्स एक किरदार का धमाकेदार कमबैक करवा सकते हैं

रिपोर्ट के अनुसार शो में काव्या के एक्स पति अनिरुद्ध की एंट्री हो सकती है

ई टाइम्स से अनिरुद्ध यानि रुशाद ने शो में अपने वापसी के बारे में बात की

उन्होंने कहा कि अभी तक प्रोडक्शन की तरफ से उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली है

हालांकि उन्हें लगता है कि माही की वजह से वे शो में आ सकते हैं

उन्होंने ये भी कहा कि अगर मेकर्स चाहते हैं तो वे इस बारे में जरूर सोचेंगे