जब अक्षरा सिंह के पापा की इस बात से रो पड़ी थीं एक्ट्रेस, नहीं रुक रहे थे आंसू

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: singhakshara

अक्षरा सिंह भोजपुरी की मशहूर और खूबसूरत एक्ट्रेस हैं

Image Source: singhakshara

उन्होंने कई हिट फिल्में की हैं और सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं

Image Source: singhakshara

उनका नाम पवन सिंह के साथ जुड़ा था, कहा जाता है कि दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे

Image Source: singhakshara

अक्षरा पवन सिंह से शादी करना चाहती थीं, लेकिन पवन ने किसी और से शादी कर ली

Image Source: singhakshara

यह बात जानकर अक्षरा बहुत टूट गईं और कई दिनों तक खुद को कमरे में बंद कर लिया

Image Source: singhakshara

इस दौरान वे अकेलेपन में चली गई थीं

Image Source: singhakshara

एक इंटरव्यू में अक्षरा ने बताया कि उनके पापा ने उन्हें समझाया

Image Source: singhakshara

उन्होंने कहा तुम्हारे पास दो रास्ते हैं, या तो मर जाओ या फिर आगे बढ़ो

Image Source: singhakshara

पापा ने भावुक होकर कहा अगर भाग जाओगी तो मैं कह दूंगा कि मेरी बेटी नालायक थी और मर गई

Image Source: singhakshara

ये बात सुनकर अक्षरा बहुत रोईं, लेकिन फिर उन्होंने मजबूत बनने और आगे बढ़ने का फैसला किया

Image Source: singhakshara