भारती सिंह ने हाल ही में बेटे गोला के बर्थडे गिफ्ट को अनपैक किया, जिसे उन्होंने व्लॉग में दिखाया

भारती ने अपने बेटे को मिले एक-एक गिफ्ट को व्लॉग के जरिए फैंस को दिखाया है

भारती ने गोला के पहले गिफ्ट को दिखाया जो थी एक रेड कलर की कार और डोरेमॉन

भारती बीच-बीच में कहती भी नजर आईं कि गोला के गिफ्ट का बॉक्स ओपन करूं और 4-5 करोड़ कैश मिल जाए

भारती के बेटे को बहुत सारे खिलौने और कपड़े मिले हैं

भारती के बेटे को बैठने के लिए कुर्सी भी मिली, जिसे देख कॉमेडियन काफी खुश हुईं

भारती ने बताया कि उनके बेटे को सोने की चैन भी मिली है

इतना ही नहीं भारती के बेटे को गिफ्ट के साथ बहुत सारा कैश भी मिला है

भारती ने कहा कि पहले वो सोच रही थी कि अब 5 साल पर गोला का बर्थडे मनाएंगी, लेकिन गिफ्ट देख मैंने इरादा बदल दिया है

भारती ने व्लॉग में ये भी कहा कि उम्मीद करती हूं सबको रिटर्न गिफ्ट्स पसंद आए होंगे