शफक नाज ने एक बार इंडस्ट्री में होने वाले भेदभाव के बारे में खुलकर बात की थी

इंटरव्यू में शफक ने बताया था कि कलाकारों पर दवाब होता है कि अपने वेट को ठीक रखें

शफक ने कहा कि एक्ट्रेस को सातों दिन और 24 घंटे पतला रहना पड़ता है

शफक कहती हैं कि वैसे तो ऐसा तब होना चाहिए जब किसी स्टोरीलाइन में जरूरत हो

शफक को एक ऑडिशन्स में कहा गया था कि वो थोड़ा ओवरवेट हैं

शफक कहती हैं कि अगर इंसान रोल के अनुसार थोड़ा ज्यादा मोटा होता है तो वो बहुत बड़ी बात मानी जाती है

शफक कहती हैं कि ना जानें ओवरवेट लड़कियों को रोजमर्रा की लाइफ में क्या-क्या बर्दाश्त करना पड़ता है

शफक ने बताया कि वो बीते दिनों स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही थीं, जिससे वजन बढ़ गया था

शफक कहती हैं कि एक्टर्स पर हमेशा पतले होने की बंदूक टंगी रहती है

शफक चिड़ियाघर और महाभारत जैसे शोज का हिस्सा रह चुकी हैं