सारवी ओमाना एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं लेकिन कितनी पढ़ी-लिखी हैं स्लाइड्स के जरिए जानें

सारवी ओमाना अपना बर्थडे 10 जुलाई को सेलिब्रेट करती हैं

सारवी ओमाना दिल्ली की रहने वाली हैं

ऐसे में सारवी ओमाना ने अपना स्कूलिंग दिल्ली के प्राइवेट स्कूल से की

उसके बाद सारवी ओमाना ने दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया

इस यूनिवर्सिटी से उन्होंने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की

टीवी पर सारवी ओमाना ने प्रेम बंधन से डेब्यू किया था

फिल्मी में सारवी ओमाना ने अक्षय कुमार की लक्ष्मी से डेब्यू किया था

एक्टिंग से पहले सारवी मॉडलिंग किया करती थीं

टीवी सीरियल और फिल्म के अलावा सारवी म्यूजिक एल्बम में भी दिख चुकी हैं