होली रंगों को त्योहार है, लेकिन ये त्योहार बिना भांग की ठंडाई के अधूरा ही है

होली रंगों को त्योहार है, लेकिन ये त्योहार बिना भांग की ठंडाई के अधूरा ही है

कई लोग त्योहार का मजा दोगुना करने के लिए खाने-पीने की हर चीज में भांग मिला देते हैं

कोई जोर-जोर से हंसता है तो कोई रोता है. कई लोग तो भांग के नशे में कुछ ना कुछ खाते-उलटते रहते हैं

ज्यादा भांग चढ़ने से इंसान का खुद पर बस नहीं रहता और आजीब हरकतें करने लगते हैं

कई बार भांग का नशा ऐसा चढ़ता है कि तबियत बिगड़ जाती है. कुछ लोगों को 2-3 तक नींद आती रहती है

यदि आप भी इस होली पर भांग पीने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये सेफ्टी टिप्स आपके काम आएंगे

भांग का नशा ज्यादा चढ़ जाए तो अधिक से अधिक मात्रा में घी-मक्खन का सेवन करें

खटाई, नींबू, अचार या खट्टी चीजें भी भांग का नशा कुछ ही मिनटों में उतार देती हैं

भांग के नशे में दही से बनी चीजें खाएं और कान में गुनगुने सरसों के तेल की 2-3 बूंद डालें

भांग का नशा उतारने में आयुर्वेदिक दवाएं पंचद्रव्यघृत, पंचत्रिकघृत, ब्राह्मी सिपर और अश्वगंधारिष्ट भी कारगर हैं

भांग का नशा उतारने में आयुर्वेदिक दवाएं पंचद्रव्यघृत, पंचत्रिकघृत, ब्राह्मी सिपर और अश्वगंधारिष्ट भी कारगर हैं