भारत में कई नदियों को लेकर दिलचस्प कहानी होती है

भारत में दो ऐसी नदी हैं जिनमें सास-बहू का रिश्ता बताया जाता है

ये नदियां गढ़वाल क्षेत्र में बहती हैं

इनके आगमन के रूप को देखकर इन्हें सास-बहू कहा जाता है

भागीरथी नदी का कोलाहल रूप में होता है

इसी वजह से इसे सास कहा जाता है

वहीं अलकनंदा का शांत रूप में आगमन होता है

इसलिए इसे बहू कहते हैं

इन दोनों नदियों का संगम देवप्रयाग में होता है

दोनों नदियों की सम्मिलित धारा गंगा कहलाती है