जूं का नाम तो हम सभी ने सुना है

ये ऐसे छोटे कीड़े हैं जो अमूमन हमें भारी भरकम नुकसान नहीं पहुंचाते हैं

ये सिर्फ हमारे बालों में खोपड़ी के बेहद करीब रहते हैं

ये हमारा खून चूसकर जीवित रहते हैं

दरअसल, जूं एक व्यक्ति के बालों से दूसरे व्यक्ति के बालों में पहुंचते हैं

कंघों, तौलिया, हेयर ब्रश, टोपी आदि के इस्तेमाल से भी जूं फैलते हैं

किसी व्यक्ति के बालों में रहने वाले जूं किसी दूसरे व्यक्ति के बालों में आ सकते हैं

जूं को लेकर एक बहुत ही कॉमन मिथ भी है

ये खराब पर्सनल हाईजीन की वजह से पैदा होते हैं

ये किसी भी व्यक्ति के सिर में आ सकते हैं.