रेगिस्तान अकसर सुनसान और खाली रहते हैं

मगर एक रेगिस्तान में कहीं से संगीत की आवाज आती है

यह रहस्यमयी रेगिस्तान अफ्रीका के महाद्वीप मोरक्को में पड़ता है

सदियों से लोगों को यहां संगीत सुनाई देता है

लोगों को कभी गिटार तो कभी वायलिन का संगीत सुनाई देता है

ध्यान देने वाली बात हैं कि यहां दूर दूर तक कोई इंसानी बस्ती नहीं है

लोगों का मानना है कि ये संगीत दूसरी दुनिया से आ रहा है

हालांकि, वैज्ञानिकों का इस पर अलग मत है

उनका मानना है कि हवा और रेत के टकराव से ये आवाज आती है

इंसान आवाज को जिस तरह के पर्सेप्शन के साथ सुनते हैं, उन्हें वो वैसी ही सुनाई देती है