कुशाल टंडन टीवी के पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं
उन्होंने कई पॉपुलर टीवी सीरियल में काम किया है
उन्हें लोगों के बीच खास पहचान सीरियल बेहद से मिली
लेकिन खबर आई थी कि कुशाल संग काम करना काफी मुश्किल होता है
कुशाल के रवैया की वजह से कई प्रोड्यूसर्स काम करने से कतराते हैं
सेट पर खराब रवैया कि वजह से एकता कपूर संग उनके रिश्ते खराब हो गए थे
हाल ही में एक इंटरव्यू में कुशाल ने इस मामले पर खुलकर बात की
कुशाल ने कहा कि वो एकता संग अपने रिश्ते ठीक करना चाहते हैं
मैं अब काफी बदल गया हूं और मैं समझ गया हूं कि मैंने क्या गलतियां की हैं
उन्होंने आगे कहा अब मैं प्रोड्यूसर लाइन में आ गया हूं तो समझ गाया हूं सभी बातों को