यूट्यूबर अरमान मलिक अक्सर अपनी दोनों बीवियों को लेकर चर्चा में रहते हैं

आए दिन उनकी दोनों बीवियों के बारे में तरह-तरह की खबरें सामने आती रहती हैं

सोशल मीडिया पर खबर वायरल हो रही है कि पायल के संग अरमान मजबूरी में रहते हैं

इसके पीछे की वजह भी सामने आ चुकी है

कहा जा रहा है कि अरमान मलिक के सारे काले चिट्ठे पायल को पता है

इतना ही नहीं पायल के पास अरमान की सभी हरकतों का प्रूफ है

ये भी कहा जा रहा है कि पायल ने ही पीड़िता के संग मिलकर अरमान पर रेप का केस करवाया था

रिपोर्ट कि मानें तो इन्हीं सब मामलों से बचने के लिए कृतिका और अरमान ने प्लान बनाया

समझा-बूझा कर पायल को उसके घर से लेकर आए

साथ ही उसे ऐसी ट्रीटमेंट दी कि मलिक फैमिली की करता-धरता वही है

लेकिन रियल में सच्चाई कुछ और ही है