कई लोगों को टैटू बनवाने का काफी ज्यादा शौक होता है

खासतौर पर युवाओं में टैटू बनवाने का क्रेज होता है

Tattoo बनवाने से पहले शरीर में होनेवाले नुकसान के बारे में जान लीजिए

टैटू के इंक में एल्यूमिनियम और कोबाल्ट होता है

यह आपकी स्किन के लिए काफी नुकसानदेह हो सकता है

स्किन और मांसपेशियों को काफी नुकसान हो सकता है

कुछ ऐसे डिजाइन होते हैं, जिसमें सुई आपके शरीर की गहराई में चुभ जाती है

आपके शरीर के जिस स्थान पर तिल है वहां टैटू ना बनवाएं

Tattoo बनवाने से पहले हेपेटाइटिस बी का टीका जरूर लगाएं

ध्यान रखें कि स्पेशलिस्ट से ही टैटू बनवाएं.