जेसीबी बुलडोजर में कौन सा इंजन आता है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: JCB

जेसीबी बुलडोजर भारत ही नहीं, विदेशों में भी काफी पॉपुलर है.

Image Source: JCB

यह मशीन अक्सर भारत के कई राज्यों में चर्चा का विषय बनी रहती है.

Image Source: JCB

जेसीबी बुलडोजर में Max 7.2 लीटर CRDI इंजन का इस्तेमाल किया जाता है.

Image Source: JCB

यह इंजन 284 हॉर्सपावर की पावर और 1150Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

Image Source: JCB

जेसीबी की अन्य मशीनों में बैकहो लोडर और एक्सकेवेटर जैसे मॉडल शामिल हैं.

Image Source: JCB

इनमें JCB स्टेज 5-430 और स्टेज 5-448 जैसे इंजन सबसे ज्यादा इस्तेमाल होते हैं.

Image Source: JCB

JCB 3DX बैकहो लोडर में स्टेज 5-430 इंजन होता है, जो 37kW (49hp) की पावर जनरेट करता है.

Image Source: JCB

JCB 3DX सुपर बैकहो लोडर भी इसी इंजन से लैस होता है.

Image Source: JCB

जेसीबी इंजन 55kW से 212kW (74-284hp) की रेंज में उपलब्ध हैं.

Image Source: JCB