सबसे सस्ती EV कौन-सी है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

इंडियन मार्केट में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कारें मौजूद हैं.

इन्हीं में से एक MG Comet EV भी है, जिसकी शुरुआती कीमत 6.99 लाख रुपये है.

एमजी कॉमेट ईवी में कंपनी की ओर से 17.3 kWh का बैटरी पैक प्रदान कराया गया है.

MG Comet ईवी 42 पीएस की पावर के साथ 110 एनएम का टॉर्क प्रड्यूस करती है.

एमजी कॉमेट कार में 3.3 किलोवॉट का चार्जर दिया गया है, जिसकी चार्जिंग काफी फास्ट है.

एमजी की इस कार को 0 से 80 फीसदी तक महज 2.5 घंटों में चार्ज किया जा सकता है.

कंपनी के अनुसार यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर 230 किमी की रेंज प्रदान करती है.

एमजी कॉमेट में 10.25 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर मिलता है.

इलेक्ट्रिक कार में रियल टाइम ट्रैफिक अपडेट के साथ वेदर इंफोर्मेंशन वाला फीचर दिया हुआ है.