JCB कंपनी का असली मालिक कौन है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

बुलडोजर एक बड़ी मशीन है जो कि बड़े-बड़े कामों को आसान बनाता है.

जेसीबी बुलडोजर का इस्तेमाल सड़कों के निर्माण में किया जाता है.

इसके साथ ही ये मशीन एग्रीकल्चर और इंडस्ट्री के काम-काज में भी आती है.

भारत में कई कंपनियां बुलडोजर बनाती हैं. वहीं जेसीबी के बुलडोजर देश में ज्यादा पॉपुलर हैं.

क्या आप जानते हैं कि JCB किस देश की कंपनी है और इसका असली मालिक कौन है?

JCB कंपनी की शुरुआत Joseph Cyril Bamford ने अक्टूबर 1945 में की थी.

JCB की शुरुआत इंग्लैंड से हुई और दुनियाभर में इस ब्रांड की मशीनें इस्तेमाल में लाई जा रही हैं.

इस कंपनी से सबसे पहले एग्रीकल्चर टिपिंग ट्रेलर्स को बनाया गया.

साल 2020 में ही कंपनी ने Backhoe लोडर का 7.50 लाखवां मॉडल तैयार किया.