Kawasaki की कौन-सी बाइक सबसे महंगी है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

भारत में कावासाकी की बाइक्स को काफी पसंद किया जाता है.

कावासाकी के सबसे महंगे मॉडल की बात करें तो यह Ninja H2 SX है.

Kawasaki Ninja H2 SX की कीमत 35 लाख 18 हजार रुपये है.

कावासाकी की ये बाइक HD Metallic Diablo ब्लैक कलर में है.

कावासाकी निंजा H2 SX में 6.5-इंच का TFT कलर इंस्ट्रूमेंटेशन लगा है.

निंजा H2 SX में लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सुपर चार्जर के साथ इन-लाइन फोर इंजन लगा है.

कावासाकी बाइक में लगे इस इंजन से 11,000 rpm पर 200 PS की पावर मिलती है.

कावासाकी की बाइक में लगे इंजन से 8,500 rpm पर 137.3 Nm का टॉर्क मिलता है.

बाइक के फ्रंट में डुअल-सेमी फ्लोटिंग डिस्क और रियर में सिंगल डिस्क ब्रेक लगे हैं.