अर्शदीप सिंह के पास कितने करोड़ की Mercedes है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

भारतीय क्रिकेटर अर्शदीप सिंह के पास मर्सिडीज-बेंज जी वैगन है.

अर्शदीप ने नई कार के साथ फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी.

मर्सिडीज की ये लग्जरी कार 5-सीटर SUV है, जिसमें 667 लीटर का बूट-स्पेस मिलता है.

अर्शदीप सिंह की मर्सिडीज की एक्स-शोरूम कीमत 2.55 करोड़ रुपये से शुरू होती है.

अर्शदीप सिंह की मर्सिडीज G वैगन में 2925 cc से 3982 cc का इंजन लगा है.

इस इंजन से 325.86 bhp की पावर मिलती है और 850 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.

इस गाड़ी के इंजन के साथ में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का फीचर मिलता है.

कार में मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील लगा है. मर्सिडीज की ये कार कई लग्जरी फीचर्स से लैस है.

कार अपनी दमदार परफॉर्मेंस, डिजाइन और हाई-एंड फीचर्स के तौर पर जानी जाती है.