JCB बुलडोजर खरीदने के लिए कितनी कीमत चुकानी होगी?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

जेसीबी बुलडोजर को बैकहो लोडर के नाम से भी जाना जाता है.

बैकहो लोडर यानी जेसीबी बुलडोजर की चर्चा आए दिन खबरों में रहती है.

क्या आप जानते हैं कि बुलडोजर खरीदने के लिए कितनी कीमत चुकानी होगी?

भारत में JCB, ACE और महिंद्रा समेत कई कंपनियां बुलडोजर बनाती हैं.

जेसीबी 2DX Backhoe लोडर की एक्स-शोरूम कीमत 18-20 लाख रुपये के करीब है.

जेसीबी एक्सकेवेटर के 100C1 मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 26-28 लाख के बीच है.

बुलडोजर ऐसी मशीन है, जिसका इस्तेमाल मुश्किल काम आसान बनाने के लिए किया जाता है.

चाहे सड़कों का निर्माण हो या फिर खेती-बाड़ी के काम हो, ये मशीन सभी कामों में यूज होती है.

अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए अलग-अलग राज्यों में बुलडोजर ही यूज होता है.