भारत में कब लॉन्च हुई थी पहली कार?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: freepik

भारत में सबसे पहली बनी कार का नाम था एंबेसडर (The Ambassador), जिसे 1948 में तैयार किया गया था.

Image Source: freepik

शुरुआत में इस कार को हिंदुस्तान लैंडमास्टर कहा गया और यह ब्रिटिश मॉरिस ऑक्सफोर्ड सीरीज 3 पर आधारित थी.

Image Source: freepik

इसमें 1.5 लीटर इंजन था जो लगभग 35 bhp की पावर देता था, इसे उस समय की सबसे पावरफुल गाड़ियों में गिना जाता था.

Image Source: freepik

दशकों तक एंबेसडर भारतीय बाजार की पहचान बनी रही और बड़े राजनेता अक्सर इसी गाड़ी में सफर करते थे.

Image Source: social media

गाड़ी का डिजाइन बॉक्सनुमा था, जिसमें क्रोम ग्रिल, राउंड हेडलाइट्स, और टेल फिन्स इसे एक रेट्रो लुक देते थे.

Image Source: freepik

इसके इंटीरियर में बोस्टेड प्लश सीट्स और भरपूर लेगरूम दिया गया था, जिससे यह लंबी दूरी के लिए बेहतर मानी जाती थी.

Image Source: freepik

बाद के मॉडलों में पावर स्टीयरिंग और एयर कंडीशनिंग जैसे फीचर्स भी जोड़े गए थे.

Image Source: freepik

एंबेसडर का आखिरी मॉडल Encore नाम से 2013 में आया था जिसमें BS4 इंजन और 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया था.

Image Source: freepik

इस कार की बिक्री 2014 में बंद कर दी गई, लेकिन आज भी कुछ लोग इसे उपयोग में लाते हैं. जब यह गाड़ी लॉन्च हुई थी, तब इसकी कीमत करीब 14,000 रुपये थी

Image Source: freepik