कितनी होती है बुलडोजर की टॉप स्पीड?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: jcb.com

JCB से जुड़े वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, जिससे इसकी लोकप्रियता बनी रहती है.

Image Source: jcb.com

भारत में JCB की खुदाई एक आम दृश्य है, खासकर निर्माण स्थलों पर जहां बड़ी संख्या में लोग इसे देखने के लिए इकट्ठा हो जाते हैं.

Image Source: jcb.com

विकिपीडिया के अनुसार, JCB बुलडोजर की अधिकतम स्पीड 65 किलोमीटर प्रति घंटा होती है.

Image Source: jcb.com

हालांकि JCB बुलडोजर की स्पीड उसके आकार, क्षमता और मॉडल के आधार पर अलग-अलग हो सकती है.

Image Source: jcb.com

भारत में कई कंपनियाँ बुलडोजर का निर्माण करती हैं, जिनमें सरकारी और निजी दोनों कंपनियां शामिल हैं.

Image Source: jcb.com

Bharat Earth Movers Limited (BEML) भारत सरकार की कंपनी है जो बुलडोजर सहित अन्य भारी मशीनें बनाती है.

Image Source: jcb.com

TATA Hitachi भी भारत में बुलडोजर निर्माण करने वाली प्रमुख कंपनी है, जो BEML के बाद दूसरे स्थान पर मानी जाती है.

Image Source: jcb.com

JCB सबसे ज्यादा बिकने वाला ब्रांड है, भारतीय बाजार में JCB का दबदबा काफी मजबूत है.

Image Source: jcb.com

एक रिपोर्ट के अनुसार, JCB का भारतीय बुलडोजर मार्केट में लगभग 75% हिस्सा है.

Image Source: jcb.com