जेसीबी कंपनी देसी है या विदेशी?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

जेसीबी बुलडोजर का यूज छोटे से लेकर बड़े कामों में किया जाता है.

क्या आप इस बात को जानते हैं कि जेसीबी कंपनी देसी है या विदेशी?

जेसीबी के बुलडोजर केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में इस्तेमाल किए जाते हैं.

जेसीबी कंपनी की शुरुआत इंग्लैंड से हुई है, जिसे 1945 में शुरू किया गया था.

जेसीबी ने तब से लेकर अब तक अपने प्रोडक्ट्स को दुनियाभर में पहुंचाया है.

खास बात यह है कि करीब 150 देशों में इस कंपनी के मॉडल्स का इस्तेमाल किया जाता है.

आज के समय में कंपनी के बुलडोजर से लेकर क्रेन जैसे कई प्रोडक्ट का इस्तेमाल दुनिया कर रही है.

जेसीबी के फाउंडर Joseph Cyril Bamford हैं. इन्हीं के नाम पर कंपनी का नाम भी रखा गया है.

जेसीबी ने 1950 में दुनिया का पहला Backhoe लोडर बनाया और कंस्ट्रक्शन तेज किया.