पाकिस्तान में क्या है रेंज रोवर की कीमत?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

भारत में रेंज रोवर की कारों को खूब पसंद किया जाता है.

पाकिस्तान में भी रेंज रोवर की कारें शान की सवारी समझी जाती है.

भारत में रेंज रोवर की सबसे सस्ती कार इवोक है, जोकि पाकिस्तान में भी है.

पाक व्हील्स के मुताबिक, पाकिस्तान में कार की कीमत 1.65 करोड़ रुपये है.

भारत की बात की जाए तो यहां ये कार 67.9 लाख रुपये से शुरू होती है.

रेंज रोवर की यह कार डीजल और पेट्रोल दोनों ऑप्शन में ऑफर की जाती है.

रेंज रोवर में आपको ADAS, 11.4 इंच स्क्रीन जैसे कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं.

रेंज रोवर में मौजूद डीजल इंजन 201 hp की अधिकतम ताकत जनरेट कर सकती है

भारत की तरह पाकिस्तान में भी रेंज-रोवर के अलग-अलग मॉडल मिलते हैं.