पहले किस रंग का होता था JCB बुलडोजर?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

जेसीबी बुलडोजर न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी काफी पॉपुलर है.

क्या आप जानते हैं कि पीले से पहले बुलडोजर किस कलर का हुआ करता था?

जेसीबी बुलडोजर का रंग पीला इसलिए होता है ताकि इसे रात के अंधेरे में दूर से देखा जा सके.

पहले बुलडोजर का रंग लाल और सफेद हुआ करता था, जिससे ये मशीन साइट पर दूर से नहीं दिखती थी.

बाद में कंपनी ने इसका रंग पीला कर दिया ताकि लोगों को दूर से ही समझ आ जाए.

सिर्फ बुलडोजर का ही नहीं बल्कि अगर आपने नोटिस किया हो तो ज्यादातर क्रेन का रंग भी पीला होता है.

क्रेन के पीला होने के पीछे भी यही कारण है कि अंधेरे में भी दूसरे रंगों की अपेक्षा इसे आसानी से देखा जा सके.

बुलडोजर का रंग पीला करने की शुरुआत 1964 में हुई थी, तभी से यह कलर अस्तित्व में है.

भारत के अलग-अलग राज्यों में अक्सर बुलडोजर चर्चा का विषय रहता है.