टाटा कर्व ईवी बेहतर रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कार है. ये कार दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ आती है.
Image Source: ev.tatamotors.com
टाटा की इस कार में एक 45 kWh का बैटरी पैक मिलता है, जिससे ये कार सिंगल चार्जिंग में 430 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा करती है.
Image Source: ev.tatamotors.com
कर्व ईवी में बड़ा 55 kWh का बैटरी पैक भी मिलता है, जिसस ये कार 502 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है.
Image Source: ev.tatamotors.com
टाटा कर्व ईवी को 7.2 kW के AC चार्जर से चार्ज किया जा सकता है. इस कार के 45 kWh वाले बैटरी पैक को चार्ज करने में 6.5 घंटे और 55 kWh वाले बैटरी पैक को चार्ज करने में 7.9 घंटे लगते हैं.
Image Source: ev.tatamotors.com
टाटा की इस कार में फास्ट चार्जिंग का फीचर भी शामिल है. इस कार को 70 kW के DC फास्ट चार्जर से चार्ज कर सकते हैं.
Image Source: ev.tatamotors.com
DC फास्ट चार्जर से ये कार 10 फीसदी से 80 फीसदी तक केवल 40 मिनट में चार्ज की जा सकती है.
Image Source: ev.tatamotors.com
टाटा कर्व ईवी में 500 लीटर का बूट-स्पेस मिलता है और 11.6 लीटर के स्पेस के साथ फ्रंक भी मिलता है.
Image Source: ev.tatamotors.com
टाटा कर्व ईवी के आठ वेरिएंट्स मार्केट में हैं और ये कार पांच कलर ऑप्शन के साथ आती है.
Image Source: ev.tatamotors.com
टाटा कर्व ईवी की एक्स-शोरूम प्राइस 17.49 लाख रुपये से शुरू है.