विराट कोहली के पास है करोड़ों की यह कार

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली का लग्जरी लाइफस्टाइल किसी से छिपा नहीं है.

विराट कोहली देश ही नहीं बल्कि दुनिया के मोस्ट पॉपुलर खिलाड़ियों में से एक हैं.

विराट कोहली के पास बेंटले कॉन्टिनेंटल GT है, जोकि बेहतरीन कार मानी जाती है.

यह कार दो पावरट्रेन ऑप्शन के साथ आती है. जिसमें 4-लीटर, V8 इंजन दिया गया है.

इस इंजन से 542 bhp की पावर मिलती है और 770 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.

बड़ी बात यह है कि कार केवल 4 सेकंड में ही 0 से 100 kmph की रफ्तार तक पहुंच सकती है.

इसके अलावा बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी कार में मैसिव W12 इंजन का ऑप्शन भी मिलता है.

बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी के इस इंजन से 650 bhp की पावर और 900 Nm का टॉर्क मिलता है.

इस कार की कीमत की बात की जाए तो इस बेंटले का लास्ट रिकॉर्ड प्राइस 3.78 करोड़ रुपये है.