सबसे सस्ता ट्रैक्टर कौन-सा है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

ट्रैक्टर का इस्तेमाल छोटे से लेकर बड़े तक कई कामों में किया जाता है.

चाहे खेती से जुड़ा काम हो या उपज को मंडी पहुंचाना हो, इससे कई काम आसान होते हैं.

खेती-किसानी ही नहीं बल्कि इसके अलावा भी कई कामों में ट्रैक्टर का इस्तेमाल किया जाता है.

क्या आप जानते हैं कि सबसे सस्ता स्कूटर कौन-सा है और किस कंपनी का है?

सबसे सस्ता ट्रैक्टर स्वराज कोड है, जिसकी कीमत 2.60 लाख से शुरू है.

इसके अलावा महिंद्रा युवराज 215 NXT की कीमत 3.29 लाख रुपये है.

ट्रेलर पर वजन ढोकर 1 लीटर डीजल में ट्रैक्टर 5-7 km का माइलेज दे सकता है.

बाजार और किसानों के बीच फोर्स बलवान 400 ट्रैक्टर काफी फेमस है, जो 40hp श्रेणी में आता है

खेती से जुड़े कामों के लिये 4 व्हील ड्राइव वेरिएंट वाला जॉन डियर 5075 ई ट्रैक्टर भी शामिल है.