कितने रुपये में फुल हो जाएगी TVS Radeon की टंकी?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

TVS Radeon को खूब पसंद किया जाता है, जिसका सीधा मुकाबला हीरो स्प्लेंडर प्लस से है.

रोजाना घर से ऑफिस जाने के लिए TVS Radeon को बेस्ट बाइक्स में से एक माना जाता है.

खास बात यह है कि टीवीएस की यह बाइक किफायती होने के साथ ही अच्छा माइलेज भी देती है.

TVS Radeon 110 की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 59 हजार 880 रुपये है.

TVS Radeon 110 बाइक में 109.7 cc एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है.

टीवीएस की इस बाइक के टैंक की फ्यूल कैपेसिटी 10 लीटर है, यानी इसमें 10 लीटर पेट्रोल आ जाता है.

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.77 रुपये है, यानी बाइक की टंकी करीब 948 रुपये में फुल हो जाएगी.

बाइक के फ्रंट में 130 mm के ड्रम ब्रेक लगे हैं और टॉप वेरिएंट में 240 mm के फ्रंट डिस्क ब्रेक लगे हैं.

TVS Radeon 110 में LCD स्क्रीन और USB चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर भी दिए गए हैं.