1 लीटर पेट्रोल में कितना चलेगी Brixton Cromwell 1200?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

Brixton Cromwell 1200 को हाल ही में इंडियन मार्केट में शामिल किया गया.

क्या आप जानते हैं कि Brixton Cromwell 1200 एक लीटर पेट्रोल में कितना चलेगी?

Brixton Cromwell तीन कलर वेरिएंट बैकस्टेज ब्लैक, कार्गो ग्रीन और टिंबरवोल्फ ग्रे में मौजूद है.

Brixton Cromwell 1200 में इन-लाइन, 2-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है.

इंजन से 6,550 rpm पर 83 PS की पावर और 3,100 rpm पर 108 Nm का टॉर्क मिलता है.

ऑस्ट्रेलियाई कंपनी की ये बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 21.7 kmpl माइलेज देने का दावा करती है.

Brixton 1200 डिजिटल स्पीडोमीटर के साथ आती है, जिसमें क्रूज कंट्रोल और ट्रैक्शन कंट्रोल फीचर मिलता है.

बॉलीवुड एक्टर आर माधवन इस मोटरसाइकिल को खरीदने वाले भारत के पहले शख्स हैं.

Brixton Cromwell 1200 की कीमत 7.84 लाख रुपये से शुरू होकर 9.11 लाख रुपये तक जाती है.