1 लीटर पेट्रोल में कितने Km चलेगी TVS Star City?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: tvsmotor.com

टीवीएस स्टार सिटी कम कीमत में बेहतर माइलेज देने वाली मोटरसाइकिल है.

Image Source: tvsmotor.com

टीवीएस की इस बाइक में ET–FI Eco Thrust फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम के साथ इंजन दिया गया है.

Image Source: tvsmotor.com

बाइक में लगे इस इंजन के साथ 7,350 rpm पर 6.03 kW की पावर मिलती है.

Image Source: tvsmotor.com

टीवीएस की इस मोटरसाइकिल में लगे इंजन से 4,500 rpm पर 8.7 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.

Image Source: tvsmotor.com

टीवीएस स्टार सिटी एक लीटर पेट्रोल में 67 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा करती है.

Image Source: tvsmotor.com

ये बाइक 10 लीटर की कैपेसिटी के फ्यूल टैंक के साथ आती है.

Image Source: tvsmotor.com

इस मोटरसाइकिल की टंकी फुल कराने पर इसे 670 किलोमीटर की दूरी तक चलाया जा सकता है.

Image Source: tvsmotor.com

टीवीएस की इस बाइक के दो वेरिएंट मार्केट में हैं- डिस्क और ड्रम. ये बाइक चार कलर ऑप्शन के साथ आती है- ब्लैक-ब्लू, ब्लैक-रेड, ब्लू-सिल्वर और ग्रे-ब्लैक.

Image Source: tvsmotor.com

टीवीएस स्टार सिटी की एक्स-शोरूम प्राइस 72,541 रुपये से शुरू है.

Image Source: tvsmotor.com