TVS Jupiter की राइडिंग रेंज कितनी है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: tvsmotor.com

टीवीएस जुपिटर एक दमदार स्कूटर है. ये टू-व्हीलर बेहतर माइलेज देने के लिए जाना जाता है.

Image Source: tvsmotor.com

टीवीएस के इस स्कूटर में 113.3 cc सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक इंजन लगा है.

Image Source: tvsmotor.com

जुपिटर में लगे इस इंजन से 6,500 rpm पर 5.9 kW की पावर मिलती है.

Image Source: tvsmotor.com

स्कूटर में मिलने वाले इस इंजन से 5,000 rpm पर 9.8 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.

Image Source: tvsmotor.com

टीवीएस जुपिटर एक लीटर पेट्रोल में 53.84 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा करता है.

Image Source: tvsmotor.com

टीवीएस के इस स्कूटर में 5.1 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है.

Image Source: tvsmotor.com

जुपिटर के फ्यूल टैंक को फुल कराने पर 275 किलोमीटर की राइडिंग रेंज मिलती है.

Image Source: tvsmotor.com

टीवीएस जुपिटर के चार वेरिएंट मार्केट में शामिल हैं- स्मार्ट Xonnect डिस्क, स्मार्ट Xonnect ड्रम, ड्रम अलॉय और ड्रम.

Image Source: tvsmotor.com

टीवीएस जुपिटर की एक्स-शोरूम प्राइस 76,691 रुपये से शुरू है.

Image Source: tvsmotor.com