इतनी महंगी कि सिर्फ 4 लोगों के पास है ये कार

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

जब भी लग्जरी कारों की बात की जाती है तो सबसे ऊपर रोल्स-रॉयस का नाम आता है.

दुनिया की सबसे महंगी लग्जरी SUV की बात की जाए तो वो भी इसी कंपनी की है.

दुनिया की यह सबसे महंगी लग्जरी एसयूवी Rolls Royce Cullinan Black Badge है.

खास बात यह है कि इस कार का स्पेशल बैज एडिशन सिर्फ और सिर्फ 4 लोगों के पास है.

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के पास पहली रॉल्स रॉयस कलिनन ब्लैक बेज मौजूद है.

दूसरी Cullinan Black Badge उद्योगपति मुकेश अंबानी के पास है, जो 8 करोड़ की है.

तीसरी रोल्स-रॉयस ब्लैक बैज एडिशन हैदराबाद के बिजनैसमैन नसीर खान के पास है.

चौथी रोल्स-रॉयस ब्लैक बैज एडिशन Maison Sia की फाउंडर व्रतिका गुप्ता के पास है.

रोल्स-रॉयस कलिनन ब्लैक बेज एडिशन का डिजाइन काफी आकर्षक और दमदार है.