टोयोटा फॉर्च्यूनर की माइलेज कितनी है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

टोयोटा फॉर्च्यूनर भारतीय बाजार की मोस्ट पॉपुलर कार में से एक है.

टोयोटा की इस कार में 2694 - 2755 cc का इंजन लगा मिलता है. ये कार पेट्रोल, डीजल और हाईब्रिड तीनों पावरट्रेन ऑप्शन के साथ आती है.

फॉर्च्यूनर में लगे इस इंजन से 164-201 bhp की पावर मिलती है और 245-500 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.

टोयोटा फॉर्च्यूनर 6 कलर वेरिएंट्स के साथ मार्केट में शामिल है.

फॉर्च्यूनर 10.3 - 14.6 kmpl की माइलेज देती है.

इस गाड़ी में हिल होल्ड कंट्रोल के साथ पार्किंग असिस्ट का फीचर भी मिलता है.

फॉर्च्यूनर में वायरलेस चार्जिंग का फीचर भी दिया है. गाड़ी में GPS नेविगेशन सिस्टम भी लगा है.

टोयोटा की इस कार में फ्रंट और रियर दोनों जगह पार्किंग सेंसर्स दिए हैं.

टोयोटा फॉर्च्यूनर की एक्स-शोरूम प्राइस 33.65 लाख रुपये से शुरू होकर 48.85 लाख रुपये तक जाती है.