Tata Punch के सबसे सस्ते वेरिएंट की कीमत क्या है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: cars.tatamotors.com

टाटा पंच एक बजट-फ्रेंडली 5-सीटर कार है. इस गाड़ी के 31 वेरिएंट्स मार्केट में हैं.

Image Source: cars.tatamotors.com

टाटा की इस गाड़ी का सबसे सस्ता वेरिएंट पंच प्योर (Punch Pure) है, जिसकी एक्स-शोरूम प्राइस 5,49,990 रुपये है.

Image Source: cars.tatamotors.com

टाटा की कार सीएनजी पावरट्रेन के साथ भी आती है. इसमें सबसे सस्ता मॉडल Punch Pure CNG है.

Image Source: cars.tatamotors.com

सीएनजी वेरिएंट में टाटा पंच के सबसे सस्ते मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 6,67,890 रुपये है.

Image Source: cars.tatamotors.com

टाटा की ये कार पांच कलर वेरिएंट्स में मार्केट में शामिल है.

Image Source: cars.tatamotors.com

टाटा पंच में R16 डायमंड कट अलॉय व्हील्स लगे मिलते हैं.

Image Source: cars.tatamotors.com

टाटा पंच के पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर रेवोट्रॉन इंजन लगा है.

Image Source: cars.tatamotors.com

टाटा की कार में लगे इस इंजन से 87.8 PS की पावर और 115 Nm का टॉर्क मिलता है.

Image Source: cars.tatamotors.com

टाटा पंच की फ्यूल कैपेसिटी 37 लीटर की है. इस गाड़ी में फ्रंट के साथ ही रियर AC वेंट्स भी लगे मिलते हैं.

Image Source: cars.tatamotors.com