कितना माइलेज देती है Tata Punch?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

Tata Punch सस्ती और अच्छा माइलेज देने वाली 5-सीटर में से एक है.

टाटा पंच में 1.2-लीटर रेवोट्रॉन इंजन लगा है, जिससे 87.8 PS की पावर मिलती है.

इस इंजन से आउटपुट पर 3,150-3,350 rpm पर 115 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.

ये कार पेट्रोल वेरिएंट में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 20.09 kmpl की माइलेज देती है.

गाड़ी के पेट्रोल वेरिएंट में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 18.8 kmpl का माइलेज मिलता है.

इसके सीएनजी मॉडल में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 26.99 km/kg का माइलेज मिलता है.

टाटा पंच को ग्लोबल NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिली हुई है.

गाड़ी की एक्स-शोरूम कीमत 5.50 लाख से शुरू होकर 9.30 लाख तक जाती है.

टाटा की इस कार में पीछे बैठे पैसेंजर्स के लिए भी AC Vents लगे हैं.