ट्रक के पीछे क्यों लिखा होता है Use Dipper at Night?
abp live

ट्रक के पीछे क्यों लिखा होता है Use Dipper at Night?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
अक्सर हम ट्रकों के पीछे Use Dipper at Night लिखा हुआ देखते हैं.
abp live

अक्सर हम ट्रकों के पीछे Use Dipper at Night लिखा हुआ देखते हैं.

क्या आप जानते हैं कि ट्रक के पीछे लिखे इन शब्दों का मतलब क्या होता है?
abp live

क्या आप जानते हैं कि ट्रक के पीछे लिखे इन शब्दों का मतलब क्या होता है?

दरअसल, ट्रकों के पीछे लिखे इन शब्दों का मतलब है कि रात में डिपर यानी लो बीम का यूज करें.
abp live

दरअसल, ट्रकों के पीछे लिखे इन शब्दों का मतलब है कि रात में डिपर यानी लो बीम का यूज करें.

रात में ड्राइविंग के समय अन्य वाहन चालकों को सूचित किया जाता है कि वो अपनी हेडलाइट्स को डिपर मोड में रखें.

इसका मकसद यह होता है कि ट्रक ड्राइवर सामने से आने वाले वाहनों की हेडलाइट्स से ध्यान न भटकाएं.

डिपर से मतलब यह है कि हेडलाइट्स को नीचे की ओर रखे, जिससे वाहनों के ड्राइवर्स को परेशानी न हो.

डिपर से जुड़ा हुआ ये स्लोगन सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और दुर्घटनाओं को रोकने में मदद करता है.

इस फ्रेज का एक दूसरा मतलब यह भी है कि रात में सुरक्षित संबंध बनाने के लिए कंडोम का इस्तेमाल करना चाहिए.

यह विज्ञापन टाटा मोटर्स ने साल 2016 में इस अभियान में हिस्सा लेते हुए शुरू किया था.