किसके पास है 250 करोड़ की ये Rolls-Royce?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

दुनियाभर के लोगों में महंगी गाड़ियां को लेकर हमेशा से ही क्रेज रहता है.

जब भी महंगी कारों की बात होती है तो सबसे ऊपर रोल्स-रॉयस का नाम आता है.

क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे महंगी कार भी इसी कंपनी की है.

दुनिया की सबसे महंगी कार की बात करें तो यह रोल्स-रॉयस ला रोज नॉयर ड्रॉपटेल है.

इस रोल्स-रॉयस की कीमत की बात की जाए तो यह 250 रुपये के करीब है.

रोल्स-रॉयस ड्रॉपटेल के मालिक का नाम ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया गया है.

कैलिफोर्निया के पेबल बीच में एक निजी समारोह के दौरान इस कार को मालिक को सौंपा गया.

रोल्स-रॉयस ड्रॉपटेल सिर्फ 4.8 सेकंड में 0 से 97 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है

रोल्स-रॉयस की इस कार की अधिकतम स्पीड 200 किमी प्रति घंटे तक पहुंच जाती है.