कितनी पावर देता है JCB बुलडोजर का इंजन?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

जेसीबी बुलडोजर भारी मशीन है, जोकि कई बड़े कामों में यूज होती है.

ये मशीन खेतीबाड़ी से लेकर खादानों और दूसरे कामों में इस्तेमाल की जाती है.

जेसीबी 2DX बैकहो लोडर में लगे इंजन से 36 किलोवाट की पावर मिलती है.

इसके अलावा जेसीबी 3DX बैकहो लोडर में लगे इंजन से 37 kW की पावर मिलती है.

3DX प्लस वेरिएंट 2WD और 4WD मॉडल से 55 kW की पावर मिलती है.

जेसीबी 130 Excavator मशीन की बात करें तो इससे 80 hp की पावर मिलती है.

JCB NXT 205 Excavator में लगा इंजन 140 hp की पावर देता है.

इसके साथ ही जेसीबी 140 Excavator से 100 hp की पावर मिलती है.

कई राज्य की सरकारें अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए भी इसी मशीन का इस्तेमाल करती हैं.