Hero Glamour हो गई महंगी, क्या है इस बाइक की नई कीमत?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: heromotocorp.com

हीरो अपनी सभी बाइक्स को लेटेस्ट OBD 2B नॉर्म्स के मुताबिक अपडेट कर रही है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो के इस अपडेट की वजह से ब्रांड की मोटरसाइकिल की कीमत में इजाफा देखने को मिल रहा है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो स्प्लेंडर प्लस के बाद ग्लैमर भी महंगी हो गई है. इस बाइक की की कीमत में 2,000 रुपये का इजाफा हुआ है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो ग्लैमर की एक्स-शोरूम कीमत अपडेट से पहले 84,698 रुपये से शुरू थी.

Image Source: heromotocorp.com

अपडेट के बाद हीरो ग्लैमर की एक्स-शोरूम प्राइस 86,698 रुपये से शुरू हो रही है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो की इस बाइक के चार वेरिएंट मार्केट में शामिल हैं. ये मोटरसाइकिल चार कलर ऑप्शन के साथ आती है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो ग्लैमर में एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक इंजन लगा है, जिससे 7,500 rpm पर 7.75 kW की पावर मिलती है.

Image Source: heromotocorp.com

बाइक में लगे इस इंजन से 6,000 rpm पर 10.4 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो ग्लैमर इस इंजन के साथ 63 kmpl की माइलेज देने का दावा करती है.

Image Source: heromotocorp.com