BMW का पूरा नाम क्या है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: bmw.in

बीएमडब्ल्यू की कारें दुनियाभर में काफी पॉपुलर हैं. भारत में भी इस ब्रांड की गाड़ियों का खूब क्रेज है.

Image Source: bmw.in

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस कार कंपनी का पूरा नाम क्या है?

Image Source: bmw.in

BMW की फुल फॉर्म है- Bayerische Motoren Werke GmbH.

Image Source: bmw.in

बीएमडब्ल्यू जर्मनी की कंपनी है. इसके नाम का अंग्रेजी में मतलब है- Bavarian Engine Works Company.

Image Source: bmw.in

कार कंपनी का ये नाम बताता है कि बीएमडब्ल्यू ऐसे इंजन बनाती है जो कई कामों में इस्तेमाल किए जा सकें.

Image Source: bmw.in

बीएमडब्ल्यू ने सबसे पहले साल 1913 में एयरक्राफ्ट के लिए इंजन तैयार किया था.

Image Source: bmw.in

पहले विश्व युद्ध के दौरान बीएमडब्ल्यू ने ये एयरक्राफ्ट Rapp जर्मन एंपायर को दिया गया था.

Image Source: bmw.in

बीएमडब्ल्यू की केवल कार ही नहीं, बल्कि बाइक्स भी काफी पॉपुलर हैं.

Image Source: bmw.in

सालों से ये कंपनी कई अलग-अलग तरह के वाहनों के लिए इंजन तैयार कर रही है.

Image Source: bmw.in