टाटा की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार कौन सी है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: ev.tatamotors.com

टाटा की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टियागो ईवी (Tiago EV) है.

Image Source: ev.tatamotors.com

टाटा की ये ईवी दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ आती है- 19.2 kWh और 24 kWh.

Image Source: ev.tatamotors.com

टाटा टियागो ईवी 19.2 kWh के बैटरी पैक के साथ 223 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है.

Image Source: ev.tatamotors.com

टाटा की ये इलेक्ट्रिक कार 24 kWh के बैटरी पैक के साथ सिंगल चार्जिंग में 293 किलोमीटर की रेंज दे सकती है.

Image Source: ev.tatamotors.com

टाटा की इस कार को चार्ज करने के लिए 3.3 kW AC चार्जर बॉक्स का इस्तेमाल किया जाता है.

Image Source: ev.tatamotors.com

टाटा टियागो ईवी में फास्ट चार्जिंग के लिए 7.2 kW का AC फास्ट होम वॉल बॉक्स चार्जर लगाना होगा.

Image Source: ev.tatamotors.com

टाटा की इस इलेक्ट्रिक कार को आप घर पर भी चार्ज कर सकते हैं.

Image Source: ev.tatamotors.com

टाटा टियागो ईवी में सेफ्टी के लिए 2 एयरबैग्स लगे मिलते हैं.

Image Source: ev.tatamotors.com

टियागो ईवी की एक्स-शोरूम प्राइस 7.99 लाख रुपये से शुरू होकर 11.14 लाख रुपये तक जाती है.

Image Source: ev.tatamotors.com