यहां रोमांस के लिए पेश की गई 'Smooch Cab'

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु ट्रैफिक जाम के लिए काफी मशहूर है.

इन दिनों एक और चीज यहां फेमस हो रही है, जिसका नाम Smooch Cab है.

एक प्राइवेट कैब सर्विस ने कपल्स के लिए इस नई सुविधा की शुरुआत की है.

यह कैब कपल्स के लिए है, जिसमें उन्हें एक साथ रोमांस करने की आजादी मिलेगी.

Smooch Cabs का उद्देश्य ओला, उबर या रैपिडो की तरह डेस्टिनेशन तक पहुंचना नहीं है.

इसकी बजाय यह कैब कपल्स को लंबी और बिना रुकावट वाली ड्राइव पर ले जाती है.

इस कैब को खास तरीके से डिजाइन किया गया है ताकि कपल्स को खूब प्राइवेसी मिले.

इन कैब्स में टिंटेड विंडोज और डू नॉट डिस्टर्ब पॉलिसी का इस्तेमाल किया गया है.

स्मूच कैब सर्विस उन कपल्स के बीच काफी लोकप्रिय हो गई है, जो पुलिसिंग से बचने के लिए ये यूज करना चाहते हैं.