रॉयल एनफील्ड 350 के कुल कितने मॉडल बिकते हैं?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: https://www.bikedekho.com

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 भारतीय ग्राहकों के बीच सबसे लोकप्रिय क्रूजर बाइक्स में से एक है.

Image Source: https://www.bikedekho.com

इसका सबसे सस्ता वैरिएंट मिलिट्री रेड-ब्लैक है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹1.73 लाख है.

Image Source: https://www.bikedekho.com

दूसरा वैरिएंट बटालियन 1.74 लाख रुपये में उपलब्ध है और इसमें थोड़ा बेहतर ग्राफिक्स और फिनिशिंग मिलती है.

Image Source: https://www.bikedekho.com

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 के भारतीय बाजार में कुल 4 वैरिएंट्स में उपलब्ध है.

Image Source: https://www.bikedekho.com

तीसरा वैरिएंट स्टैंडर्ड मरून 1.97 लाख रुपये का है, जो क्लासिक स्टाइलिंग के साथ आता है.

Image Source: https://www.bikedekho.com

टॉप एंड वैरिएंट ब्लैक गोल्ड 2.15 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध है और इसमें प्रीमियम कलर और डिटेलिंग दी गई है.

Image Source: https://www.bikedekho.com

सभी वैरिएंट्स में 349cc का एयर/ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है.

Image Source: https://www.bikedekho.com

यह इंजन 20.2 bhp की पावर और 27 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

Image Source: https://www.bikedekho.com

बुलेट 350 की परफॉर्मेंस दमदार है और इसका इंजन स्मूद राइडिंग अनुभव देता है. बाइक का वजन ज्यादा होने के कारण यह सड़क पर बेहद स्टेबल और कंट्रोल में रहती है.

Image Source: https://www.bikedekho.com