सबसे छोटा JCB बुलडोजर कौन-सा है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

भारत में आए दिन जेसीबी बुलडोजर को लेकर कोई न कोई खबर आती रहती है.

जेसीबी बुलडोजर का यूज छोटे से लेकर कई बड़े कामों को आसान करने में किया जाता है.

क्या आप जानते हैं कि सबसे छोटा जेसीबी बुलडोजर कौन-सा है?

वैसे तो भारत में कई तरह के बुलडोजर बिकते हैं, जिनमें सबसे छोटा JCB 1CX है.

इस सबसे छोटे बुलडोजर का वजन लगभग 1,530 किलोग्राम होता है.

सबसे भारी बुलडोजर की बात की जाए तो यह JCB 380LC Xtra है.

इस JCB 380LC Xtra का ऑपरेटिंग वेट 36 हजार 700 किलोग्राम होता है.

भारत में मौजूद JCB बुलडोजर ज्यादा से ज्यादा 100 क्विंटल वजन उठाने में सक्षम है.

बुलडोजर की डिमांड बढ़ने के साथ कंपनियां हाईटेक फीचर्स से लैस बुलडोजर बना रही हैं.